मुरादाबाद : पुलिस मीडिया सेल प्रभारी की हृदय गति रुकने से मौत, अधिकारियों ने नम आंखों से दी सलामी
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में तैनात इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा की मंगलवार तड़के हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह वर्तमान में सोशल मीडिया सेल के प्रभारी थे। एसएसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत इंस्पेक्टर को सलामी दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को कांधा देकर उनके परिजनों के साथ रवाना करा दिया।
एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव हसनगढ़ निवासी रमेश चंद्र शर्मा (49 वर्ष) एक फरवरी 2000 को यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे। बाद में पदोन्नत होकर वह इंस्पेक्टर बन गए थे। उनके परिवार में पत्नी दीपा शर्मा, दो बेटे मयंक शर्मा व सचिन शर्मा और एक बेटी भारती है। पूरा परिवार गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में रहता है। उनको 2022 में अमरोहा से ट्रांसफर कर मुरादाबाद भेजा गया था। वर्तमान में वह सोशल मीडिया सेल के प्रभारी थे। वह अकेले सिविल लाइंस क्षेत्र के जिगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई।
सूचना पर पहुंचे अन्य साथियों ने उन्हें कांठ रोड स्थिति निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान मंगलवार तड़के उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। मौत की सूचना पर गाजियाबाद से रोते बिलखते परिजन भी मुरादाबाद पहुंच गए। पुलिस लाइन में दोपहर के समय इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा को अंतिम विदाई दी गई। एसएसपी सतपाल अंतिल समेत अन्य पुलिस अधिकरियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी दी। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को नम आंखों से विदाई दी। अधिकारियों ने खुद कांधा देकर शव को पुलिस वाहन में रखवा कर परिजनों के साथ उनके घर अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। अंतिम विदाई के मौके पर एसपी देहात संदीप कुमार मीणा, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एएसपी अमरिंदर सिंह, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ रुद्र प्रताप सिंह, सीओ अंकित तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : VIDEO : मस्जिद के अंदर आपस में भिड़े नमाजी, जमकर चली बेल्ट और लात-घूंसे