हल्द्वानी: बेस अस्पताल में ओपीडी मरीजों के लिए 56 निशुल्क जांचें बंद

हल्द्वानी: बेस अस्पताल में ओपीडी मरीजों के लिए 56 निशुल्क जांचें बंद

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की ओपीडी में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों की होने वाली 56 निशुल्क जांचों को बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक निजी जांच लैब के साथ निशुल्क जांचों को लेकर अनुबंध किया था, जिसमें बदलाव किया गया है। अब मरीजों को इन जांचों के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। केवल भर्ती मरीजों को निशुल्क जांचों की सुविधा दी जायेगी।

पूर्व में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को राहत देने के लिए एक निर्णय लिया था। इसके तहत बेस अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की वह जांचें की जाती थीं, जो अस्पताल में नहीं होती हैं। इन जांचों को आयुष्मान भारत योजना के तहत एक निजी जांच लैब से निशुल्क कराया जाता था। इनमें करीब 56 जांचों की सूची थीं।

जांचों में कई प्रकार के एक्स-रे और खून की जांचें भी थीं। इसका भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जाता था। बताया जाता है कि निजी जांच लैब को ओपीडी में आ रहे मरीजों की जांचों के एवज में भुगतान समय पर नहीं हो रहा था, जिस वजह से इस सेवा को अब बंद कर दिया गया है।

 अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि सभी अनुभागों में यह आदेश भेज दिया गया है। जब तक नया आदेश नहीं आता तब तक ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए यह सुविधा बंद रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि केवल अस्पताल में भर्ती मरीजों की ही निशुल्क जांच की सुविधा दी जायेगी। इधर, अस्पताल में निशुल्क जांच की सुविधा बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी होगी। उन्हें जांचों के लिए अपनी जेब से भुगतान करना होगा।

रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुसुम ने संभाला पदभार
 बेस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुसुम लता ने पदभार संभाल लिया है। अब अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट हो गए हैं। यहां पहले से ही अनुबंध के आधार पर एक रेडियोलॉजिस्ट कार्य कर रहे हैं। अब दो रेडियोलॉजिस्ट होने से अल्ट्रासाउंट सुविधा सुचारू रहेगी। जिससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। अस्पताल में अभी तीन और चिकित्सकों की नियुक्ति होनी है।

एसटीएच में न्यूरोसर्जरी की ओपीडी बंद
डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में शनिवार को न्यूरोसर्जरी की ओपीडी बंद रही। न्यूरोसर्जन डॉ. अभिषेक राज छुट्टी पर चल रहे हैं। साथ ही एक अन्य न्यूरोसर्जन साप्ताहिक दिन के हिसाब से सेवा देते हैं। इस वजह से अस्पताल में शनिवार को न्यूरोसर्जरी की ओपीडी में मरीज नहीं देखे गए। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सोमवार से ओपीडी में चिकित्सक बैठेंगे।