बरेली:मुफ्त सामान नहीं मिला तो दबंगों ने लूटा...महिला से की गंदी बात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : दबंगों ने मुफ्त सामान न देने पर दुकान में तोड़फोड़ कर गल्ले में रखे 40 हजार रुपये लूट लिए। आरोपियों ने दुकानदार की पत्नी के साथ अश्लील हरकतें भी कीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
बारादरी के एक मोहल्ला निवासी दुकानदार के मुताबिक वह 23 अगस्त को रात 11 बजे अपनी परचून की दुकान पर बैठा था, तभी इज्जतनगर की कत्था फैक्ट्री निवासी शहरान, अरमान, फरमान और 5-6 अज्ञात लोग आ गए। आरोपियों ने दुकान से सामान मांगा और पैसे नहीं दिए तो दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया। इससे नाराज आरोपियों दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और गल्ले में रखे 40 हजार रुपये निकाल लिए। उन्हें बचाने आई उनकी पत्नी को आरोपी पकड़कर कमरे में ले जाने लगे और अश्लील हरकतें कीं। शोर सुनकर आसपास के लोग आ तो आरोपी भाग गए। थाना बारादरी में तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया, तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।