कासगंज: मगरमच्छ पर सो रहा था किसान, पता चला तो खटिया खड़ी हो गई...

किसान के पलंग के नीचे मगरमच्छ मिला तो गांव में मची अफरा तफरी

कासगंज: मगरमच्छ पर सो रहा था किसान, पता चला तो खटिया खड़ी हो गई...

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली के गांव निजामपुर में घर पर सो रहे किसान ने जब अपनी चारपाई के नीचे मगरमच्छ देखा तो उसके होश उड गए। गांव में अफरा तफरी और दहशत का माहौल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद मगर मच्छ को पकड़ कर जलस्रोत में छोड़ा है।

गांव निजामपुर निवासी किसान पप्पन अपने तबेले में चारपाई पर सो रहा था। उसकी चारपाई के नीचे किसी के होने का अहसास हुआ। जब उसने उठकर देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए। चारपाई के नीचे मगरमच्छ था। वह तवेले से बाहर निकाला और चीखपुकार मचाई। चीखपुकार की आवाज सुन ग्रामीणों की भीड जुट गई। मगर मच्छ को देखते ही गांव में अफरा तफरी और दहशत का माहौल हो गया।

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। रेंजर विवेक कुमार के निर्देश पर विभाग की टीम गांव निजामपुर पहुंची। टीम कड़ी मशक्त के बाद मगरमच्छ को पकड सकी।  मगर मच्छ को निचली गंगा नहर में छुड़वाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन दारोगा राहुल चौधरी, चिंरजी लाल, वन रक्षक मोहित, आकाश कुमार के प्रयासों की ग्रामीणों ने सराहना की।

ये भी पढ़ें- बरेली: वंदे भारत आई तो खिले चेहरे, जंक्शन से 150 लोगों ने लखनऊ तक किया मुफ्त सफर...

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...