Kanpur Weather Today: मौसम ने अचानक मारी पलटी, तेज धूप और उमस से लोग परेशान

Kanpur Weather Today: मौसम ने अचानक मारी पलटी, तेज धूप और उमस से लोग परेशान

कानपुर, अमृत विचार। शहर में मौसम ने अचानक करवट ली है। शुक्रवार को तेज धूप और उमस की वजह से अधिकतम पारे ने लगभग 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल मार दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में इस तरह का बदलाव ‘हीट अंबरैला’ पनपने की वजह से हुआ है। 

शहर में बुधवार को लगभग 44 मिमी बारिश से मौसम सुहाना हो गया था। शुक्रवार को सुबह से ही धूप खिल गई। दोपहर तक नमी और धूप के असर से शहरवासी पसीना-पसीना हो गए। बुधवार को जहां अधिकतम पारा 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सीएसए विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि मौसम में तेजी से बन रहे ‘हीट अंबरैला’ का प्रभाव बादलों पर पड़ रहा है। यही वजह है कि शहर में बादल आने के बाद भी वे ज्यादा देर तक रुक नहीं पा रहे हैं। इस बार शहर के कुछ इलाकों में बारिश और उसी समय पर कुछ इलाकों में बिल्कुल बारिश का न होना सामान्य हो गया है। यह भी इसी ट्रेंड का नतीजा है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल 31 तक शहर में बूंदाबादी की संभावना है।

पानी पीते रहें, वायरल से बचें

मौसम में तेजी से बदलाव पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रो एसके गौतम ने बताया कि तेजी से मौसम में बदलाव का स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इस तरह के वातावरण में खासतौर पर वायरस एक्टिव हो जाते हैं। ऐसे में बीमारी से बचने के लिए पानी का अधिक सेवन लाभकारी होता है। एसी या कूलर से तुरंत निकलकर धूप में जाने से बचाव करना चाहिए। बाहर के व तले भोजन से भी बचाव करना चाहिए।

बारिश से इकाइयां प्रभावित

शहर में गुरुवार को पनकी क्षेत्र में तेज बारिश हुई। बारिश की वजह से औद्योगिक इकाइयों में जलभराव हो गया। जलभराव पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र मूरजानी ने बताया कि जलभराव की वजह से उद्यमियों की युनिट में रखा स्टॉक व अन्य सामान खराब हो गया है। औद्योगिक इलाकों में सड़क पर जलभराव की वजह से यूनिटों तक माल से भरे वाहनों को लाने व ले जाने में वाहन चालकों ने मना कर दिया।

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: अवनीश दीक्षित का साथी 50 हजार का इनामिया संदीप गिरफ्तार...सरसैया घाट लेकर पहुंची पुलिस, कराई DVR की तलाश

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें