Banda: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, दो घायल, आरोपी चालक ट्रक समेत फरार
बांदा, अमृत विचार। जनपद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
बिसंडा थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास हुआ है। एक बाइक में चार युवक सवार होकर बिसंडा से अपने गांव की तरफ जा रहे थे, तभी कुर्रा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे में थाना अतर्रा के आऊं निवासी दो चचेरे भाई लवलेश और अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर है।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दुर्घटना करने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटना में मृत युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।