कासगंज: एसपी ने 21 उपनिरीक्षको के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल

जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई कार्रवाई

कासगंज: एसपी ने 21 उपनिरीक्षको के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल

कासगंज,अमृत विचार। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से 21 उपनिरीक्षको के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। स्थानांतरित किए गए उपनिरीक्षको को नए तैनाती स्थल पर आमद कराने के निर्देश दिए हैं। 

एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अमित कुमार को चौकी प्रभारी गोरहा, उपनिरीक्षक दीप चंद्र को एसएसआई सिढपुरा, पवन कुमार को चौकी प्रभारी दरियावगंज, उपदेश कुमार को चौकी प्रभारी गल्ला मंडी, उपनिरीक्षक धर्मसिंह को प्रभारी क्राइम कंट्रोल यूनिट, श्याम किशोर को कोतवाली सोरों, विक्रम सिंह को थाना ढोलना, छीतर प्रसाद गौतम को थाना सिकंद्रपुर वैश्य, सत्यपाल सिंह को कोतवाली पटियाली, किशन सिंह को थाना सिढपुरा, सुरेंद्र कुमार पाल को कोतवाली पटियाली, नरेंद्र कुमार को कोतवाली सोरों, मनोज कुमार को थाना अमांपुर, राकेश कुमार को थाना सुन्नगढी भेजा है। थाना साइबर क्राइम से उपनिरीक्षक संजीव कुमार को थाना सुन्नगढी एवं थाना सिढपुरा से उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को पुलिस लाइन, मंडी चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार को थाना सहावर, उपनिरीक्षक अशोक कुमार तोमर को थाना ढोलना, चौकी प्रभारी गोरहा महेश कुमार मौर्य को थाना अमांपुर चौकी प्रभारी दरियावगंज कलियान सिंह को थाना गंजडुंडवारा, प्रभारी परिवार परार्मश केंद्र महिला उपनिरीक्षक उषा रानी को प्रभारी वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है।