मदरसे में मिले जाली नोट और मशीन की शुरू हुई जांच, प्रयागराज पहुंची आईबी टीम

मदरसे में मिले जाली नोट और मशीन की शुरू हुई जांच, प्रयागराज पहुंची आईबी टीम
मदरसे में लोगों से पूछताछ करती आईबी की टीम

प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम में बुधवार को नकली नोट छापने के मामले में जांच शुरू हो गई है। जाली नोट छापने के बाद गुरुवार को आईबी टीम प्रयागराज पहुंची। एक दिन पहले पुलिस ने मदरसे में चल रहे इस कारोबार का खुलासा किया था। इस पूरे मामले में आईबी जांच कर रही है।

गुरुवार को आईबी की टीम मदरसे में पहुंची। टीम ने मदरसा के प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल में पूछताछ की। इसके साथ ही स्टेट इंटीलिजेंस, एलआईयू की टीमें भी मदरसे में पहुंचकर जांच कर रही हैं। इस मामले मे मौलवी समेत अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गैंग में शामिल ओडिशा का जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर पुत्र साजिद खान के बारे में टीम जांच कर रही है। जाहिर के ओडिशा के घर और परिवार वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच एजेंसियों ने मदरसे में टीचरों और वहां पढ़ने वालों का बयान भी लिया है। 

करैली के इसी मदरसा में चल रहा था नकली नोट छापने का काम
करैली के इसी मदरसा में चल रहा था नकली नोट छापने का काम

टीम के निर्देश पर मदरसे में आने जाने के साथ मौलवी से मिलने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है। आईबी की टीम इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। टीम को शक है कि कहीं मौलवी का कनेक्शन विदेशों से तो नहीं है। हालांकि एजेंसियों की पूछताछ में मदरसा कर्मियों ने यही बयान दिया कि जिस कमरे में नोटों को छापा जाता था वहां हर किसी के जाने की मनाही थी। मदरसे से जुड़े लोगों का कहना है कि नकली नोट मदरसे में छप रही है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने नकली नोट छापने के मामले में अरेस्ट हुए चारों लोगों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- मदरसे में छाप रहे थे नकली नोट, मौलवी समेत 4 गिरफ्तार