भाषा विवि: रिक्त सीटों पर 9 सितंबर तक प्रवेश का मौका, 3 और 10 सितंबर को होगी प्रवेश परीक्षा

लखनऊ, अमृत विचार। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों की रिक्त सीटों पर दाखिला लेने के लिए अंतिम तारीख 9 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। दाखिला के लिए समर्थ पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है।
प्रवेश समन्वयक प्रो. एहतेशाम अहमद ने बताया कि सत्र 2024–25 के लिए बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, बीकॉम, एमकॉम, सभी विषयों में स्नातक, परास्नातक, एलएलएम, सभी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स, बीजेएमसी, एमजेएमसी तथा सभी बीटेक और बीएससी, एलएलबी, बीएएलएलबी (ईडब्ल्यूएस) विषयों में बची हुई सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 9 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है। दाखिले से सम्बंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर साझा की गई है।
एमबीए, एमटेक, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा, डीफार्मा, एमसीए और बीटेक (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, जैव प्रौद्यौगिकी और ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग) में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षाओं का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में 3 और 10 सितंबर को दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य किया जायेगा। पिछले प्रवेश में छूटे अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रवेश और परीक्षा से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए परीक्षा समन्वयक प्रो. एहतेशाम अहमद से संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेः आकाशवाणी लगाने जा रहा 3 सितंबर को ब्रेक, श्रोता बोले अभी न तोड़ो लड़ी