Sabarmati Express Derail: एसएजी जांच में बोल्डर से इंजन टकराने की पुष्टि...एनआईए व पुलिस की जांच का आकलन करने के बाद एसएजी सौंपेगी रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। झांसी रूट पर गोविंदपुरी से भीमसेन स्टेशन के बीच 16 अगस्त की रात साबरमती एक्सप्रेस ट्रैक पर बांधे गए बोल्डर (रेल पटरी के टुकड़ा) से टकराने के कारण ही बेपटरी हुई थी। रेलवे की वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (एसएजी) कमेटी की जांच में यही बात सामने आई है। कमेटी ने तीन दिन में सेंट्रल स्टेशन के कम्युनिटी हॉल में 34 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए और स्थलीय निरीक्षण के साथ इंजन को देखा और परखा।
एसएजी कमेटी की स्थलीय जांच और पूछताछ में यह बात सामने आई कि ट्रैक से बोल्डर बांधा गया था। इंजन की टक्कर से बोल्डर तिरछा हुआ और ट्रेन के 22 कोच डिरेल हो गए। साबरमती के चालक ने भी बोल्डर से इंजन टकराने की बात कही, जिसकी पुष्टि एसएजी जांच में हो गई।
अब पुलिस और एनआईए की जांच रिपोर्ट का आकलन करने के बाद ही एसएजी टीम अपनी रिपोर्ट देगी। एनआईए पहले ही ट्रेन के गार्ड, लोको पायलट के साथ मौके पर जाकर स्थलीय जांच कर चुकी है। उसकी जांच अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें- CM Yogi आदित्यनाथ कल शहर में साढ़े तीन घंटे रहेंगे...इतने करोड़ की परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे