अयोध्या: 11 हजार लाइन के पोल से भिड़ी कार, बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे सवार

अयोध्या: 11 हजार लाइन के पोल से भिड़ी कार, बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे सवार

पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। थाना महराजगंज क्षेत्र के पूराबाजार - नया गांव मार्ग पर मंगलवार रात दस बजे एक अनियंत्रित कार 11 हजार लाइन के बिजली पोल से जा भिड़ी। लाइन टूट कर गिरने से कार में आग लग गई। चंद मिनटों में ही कार आग का गोला बन गई। कार में सवार दो लोग किसी तरह से बाल - बाल बच गए। यह हादसा तब हुआ जब क्षेत्र के नारा भिटरिया निवासी चेतन मिश्र अपने साले के साथ अयोध्या से घर लौट रहे थे।

बताया जाता है तेज गति से आ रहे कार सवार अपना नियंत्रण खो बैठे और रोड पर लगे बिजली के खंभे से उनकी कार टकरा गई। कार के पोल से टकराने के बाद तेज आवाज हुई तो आसपास के लोग दौड़े और कार के अंदर बैठे दोनों लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों सवार सुरक्षित बच गए।

थानाध्यक्ष महाराजगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी और विद्युत विभाग को भी इस बारे में अवगत कराया गया। सूचना के बाद लाइन बंद कराई गई लेकिन अग्निशमन विभाग से कोई नहीं पहुंचा ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई। कार चालक चेतन मिश्रा निवासी ग्राम सभा नारा भीटरिया ने बताया कि अपने घर जा रहा था। पता नहीं कैसे कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। थाना प्रभारी ने बताया कि चेतन मिश्र और उनका साला दोनों सुरक्षित हैं।

 

यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें