Indian Railway: त्योहारों पर चलाई जाएंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, अब सफर हुआ आसान

Indian Railway: त्योहारों पर चलाई जाएंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, अब सफर हुआ आसान

लखनऊ, अमृत विचार: त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। एक ट्रेन अहमदाबाद से दानापुर तक चलाई जाएगी। दो ट्रेनें आनंद विहार से चलेंगी। इसमें एक आनंद विहार से गोरखपुर और दूसरी छपरा तक चलेगी। तीनों ही ट्रेनें साप्ताहिक होंगी। अहमदाबाद से दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेगी।

ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद-दानापुर विशेष ट्रेन 30 दिसम्बर को प्रत्येक सोमवार को 9:10 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। नडियाद से 10:02 बजे, छायापुरी से 10:40 बजे, रतलाम से 15:00 बजे, कोटा से 18:30 बजे, सवाई माधोपुर से 19:37 बजे, गंगापुर सिटी से 20:20 बजे, हिण्डौन सिटी से 21:00 बजे, भरतपुर से 22:05 बजे, दूसरे दिन मथुरा से 00:15 बजे, कासगंज से 2:00 बजे, फर्रूखाबाद से 3:40 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वहां से 7:20 बजे चलेगी, लखनऊ से 9.20 बजे, सुल्तानपुर से 12.20 बजे, जौनपुर सिटी से 13.47 बजे, वाराणसी से 15.50 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. से 16.55 बजे, बक्सर से 18.12 बजे और आरा से 19.22 बजे चलकर 20:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 09418 दानापुर से प्रत्येक मंगलवार 31 दिसम्बर तक चलाई जाएगी। ट्रेन 23:50 बजे दानापुर से प्रस्थान कर दूसरे दिन आरा पहुंचेगी। वहां से 00.29 बजे, बक्सर से 1:16 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. से 3:15 बजे, वाराणसी से 4:35 बजे, जौनपुर सिटी से 6:16 बजे, सुल्तानपुर से 8:20 बजे रवाना होकर लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से 12:05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13:55 बजे, फर्रूखाबाद से 16:26 बजे, कासगंज से 18:15 बजे, मथुरा से 20:25 बजे, भरतपुर से 22:37 बजे, हिण्डौन सिटी से 23:19 बजे, गंगापुर सिटी से 23:47 बजे, तीसरे दिन सवाई माधोपुर से 00:24 बजे, कोटा से 01:40 बजे, रतलाम से 05:10 बजे, छायापुरी से 09:05 बजे तथा नडियाद से 10:07 बजे चलकर 11:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, एलएसएलआरडी के 1 और जनरेटर सहलगेज यान का 1 कोच सहित 22 कोच लगाए जाएंगे।

आनन्द विहार टर्मिनस से गोरखपुर और छपरा तक चलेंगी ट्रेनें
आनंद विहार से एक ट्रेन गोरखपुर और एक छपरा के बीच चलाई जाएगी। त्योहार स्पेशल ये दोनों ट्रेनें साप्ताहिक होंगी। ट्रेन नंबर-05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस 15 सितम्बर से 24 नवम्बर तक चलाई जाएगी। ये ट्रेन प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से रात्रि 9:15 बजे रवाना होकर खलीलाबाद, बस्ती होकर दूसरे दिन गोंडा पहुंचेगी। वहां से बुढ़वल, सीतापुर जं., बरेली जं., मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दोपहर 1:15 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05024 आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितम्बर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से दोपहर 3:15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन तड़के 4.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस 18 सितम्बर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5.45 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी। सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा होते हुए दूसरे दिन बुढ़वल पहुंचेगी। सीतापुर जं., बरेली जं., मुरादाबाद होते हुए पूर्वान्ह 11.50 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी ट्रेन नंबर 05110 19 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनस से दोपहर 12.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6.45 बजे छपरा पहुंचेगी ।

यह भी पढ़ेः खत्म हुआ Aadhaar Card का बवाल! Virtual ID कर देगा सारे काम