गोंडा: मोतीगंज SHO बनाई गयीं अनीता यादव, SP ने किया 2 निरीक्षकों और एक उपनिरीक्षक की तैनाती में फेरबदल

गोंडा: मोतीगंज SHO बनाई गयीं अनीता यादव, SP ने किया 2 निरीक्षकों और एक उपनिरीक्षक की तैनाती में फेरबदल

गोंडा, अमृत विचार। जन्माष्टमी का त्योहार से सकुशल संपन्न कराने के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार की देर रात दो निरीक्षकों व एक उप निरीक्षक की तैनाती में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक रहीं अनीता यादव को मोतीगंज थाने का SHO बनाया गया है।

वहीं मोतीगंज थानाध्यक्ष रहीं उप निरीक्षक प्रतिभा सिंह को महिला थाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कटरा बाजार थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रहे संतोष कुमार सिंह को देहात कोतवाली का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है‌। एसपी विनीत जायसवाल ने सभी को तत्काल अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे