Chitrakoot: सरकार बजा रही विकास का ढोल...VIDEO खोल रहा विकसित भारत की पोल, सड़क न होने के चलते बीमार व्यक्ति को चारपाई पर ले जाने को मजबूर परिजन
चित्रकूट में सड़क न होने के चलते बीमार व्यक्ति को चारपाई पर ले जाने का वीडियो वायरल
On
चित्रकूट, अमृत विचार। सरकार बजा रही विकास का ढोल, सड़क न होने के चलते बीमार व्यक्ति को चारपाई पर ले जाने के वीडियो ने विकसित भारत की पोल खोल दी। वायरल वीडियो चित्रकूट के रामनगर ब्लॉक अंतर्गत घूरेहटा गांव के मजरे अरखन पुरवा का बताया जा रहा है। जहां मरीज को कीचड़ भरे रास्ते से चारपाई पर ले जाकर ग्रामीण अस्पताल पहुंचा रहे हैं। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
चित्रकूट : सड़क न होने के चलते बीमार व्यक्ति को चारपाई पर ले जाने का वीडियो वायरल। pic.twitter.com/9YhIl4mL6g
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 27, 2024