सड़क पार करते तेंदुए की वीडियो वायरल : वन विभाग के अधिकारियों ने की कांबिंग, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
मसवासी/ रामपुर, अमृत विचार : ट्यूबवेल पर लेटे और सड़क पार करते तेंदुए की वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में दहशत है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने कांबिंग की है। उन्होंने जंगल में तेंदुआ होने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
क्षेत्र के गांव जमना-जमनी में देर रात ग्रामीणों ने ट्यूबवेल पर लेटे तेंदुए को कैमरे में कैद कर लिया। कार सवार लोगों ने तेंदुए की सड़क पार कर जंगल में जाते हुए वीडियो बना ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया। किसानों ने खेतों पर जाना बंद कर दिया है।
सूचना पर सोमवार की सुबह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी केएस भंडारी, वन दरोगा शील कुमार,अशरफ अली आदि ने जंगल में कांबिंग की। उन्होंने पदचिह्नों को देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरा लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: जबरन गर्भपात कराया, छह माह का भ्रूण आंगन में दफनाया, मारपीट कर पीड़िता को घर से निकाला, जानें मामला