बरेली: जन्माष्टमी पर जमकर की खरीदारी, चांदी की बिक्री में उछाल
मिठाइयों, वस्त्रों, वैजयंती माला, बांसुरी और फूलों की खूब हुई बिक्री
बरेली, अमृत विचार : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सराफा बाजार चमक उठा। चांदी से बने सामानों की लोगों ने जमकर खरीददारी की। सराफा कारोबारियों के अनुसार जन्माष्टमी पर सामान्य दिनों से करीब 25 से 30 फीसदी बिक्री ज्यादा हुई। सोमवार को मिठाई, वस्त्र, वैजयंती माला, बांसुरी की भी खूब बिक्री हुई। कई करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है।
जन्माष्टमी पर बाजार में सामान्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल ज्यादा रही। ज्वैलर्स एवं वुलियन एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर सोने-चांदी के काफी आभूषण बिके हैं। कहा कि सामान्य दिनों से करीब 25 से 30 फीसदी बिक्री अधिक रही। सबसे ज्यादा मांग चांदी के लड्डू गोपाल, प्लेट, चम्मच, चेन की रही। वहीं सोने की कान की टप्स और चेन की भी लोगों ने खरीदारी की है। इसी तरह से मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ रही। लड्डू गोपाल के लिए लोगों ने तरह-तरह की मिठाइयां खरीदी। माखन, मिश्री की भी खूब बिक्री हुई। जन्मोत्सव मनाने के लिए केक भी खूब बिका। श्रीकृष्ण को प्रिय उनकी वैजयंती माला और बांसुरी की भी जमकर खरीदारी लोगों ने की है। बाजार में गेंदे के फूल कम पड़ गए।