अयोध्या: जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन लागू करें सरकार : शिक्षक संघ
अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय, जिला मंत्री आलोक तिवारी तथा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की है।
माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि हमको जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन ही चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों तथा शिक्षकों को पुरानी पेंशन की तर्ज पर जो नई "यूनिफाइड पेंशन स्कीम" लागू की गई है उसका स्वागत इसलिए है कि यह पुरानी पेंशन की ओर बढ़ा हुआ एक कदम है जो शिक्षकों तथा कर्मचारियों के हित में है।
संघ ने कहा कि केंद्र सरकार को जीएफ आधारित पुरानी पेंशन को लागू कर देना चाहिए इसमें हठधर्मिता नहीं दिखानी चाहिए। साथ ही कहा कि पहले लागू एनपीएस स्कीम में शिक्षकों तथा कर्मचारियों का पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया जाता था। जिसके कारण यह सुनिश्चित नहीं था कि रिटायरमेंट के समय उनको कितनी पेंशन मिलेगी लेकिन वर्तमान में जारी "यूनिफाइड पेंशन स्कीम" कर्मचारी और शिक्षकों के हित में है। क्योंकि इस स्कीम में रिटायरमेंट के समय मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन में मिलने का प्रावधान है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: कस्तूरबा में पढ़ने वाली छात्राओं की बल्ले बल्ले, कक्षा आठ के बाद नहीं जाना पड़ेगा दूर, जानें वजह