छत्तीसगढ़: नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण, पांच-पांच लाख रुपए का था इनाम
धमतरी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में इनामी नक्सली दंपती ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले में नक्सली टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी और उसकी पत्नी प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि टिकेश नगरी एरिया कमेटी और गोबरा एलओएस का सदस्य तथा प्रमिला सीता नदी एरिया कमेटी की सदस्य है। उनके सर पर पांच—पांच लाख रुपए का इनाम है।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंपती ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्हें नक्सली संगठन में रहकर दांपत्य जीवन और पारिवारिक सुख से वंचित रहना पड़ रहा था। उन्होंने नक्सलियों के जीवन शैली और विचारधारा से क्षुब्ध होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर रहने का संकल्प लिया है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, बारूदी सुरंग लगाने समेत कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न थानों में टिकेश के खिलाफ 32 तथा प्रमिला के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद दोनों को शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपए नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : आदिवासी युवती से सामूहिक बलात्कार, छह गिरफ्तार