निकले थे सिपाही भर्ती की परीक्षा देने, प्रेमिका संग दे दी जान 

निकले थे सिपाही भर्ती की परीक्षा देने, प्रेमिका संग दे दी जान 

प्रतापगढ़, अमृत विचार: नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला रेलवे जंक्शन के पास ट्रेन के आगे कूद कर एक प्रेमी युगल ने जान दे दी। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए घर से निकले युवक घर से निकला था, लेकिन रास्ते में प्रेमिका के साथ ट्रेन के आगे कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है।

परिवार वालों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो दोनों के परिजन रोते- बिलखते पहुंचे। मृतक युवक की पहचान राजेंद्र सरोज निवासी अमेठी संग्रामगढ़ के रूप में हुई। जबकि युवती सांगीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों दी। परिजनों ने बताया कि युवक सिपाही भर्ती परीक्षा देने की बात कहकर कहकर घर से निकला था। इसके बाद प्रेमिका के साथ रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ेः UP Police Constable Exam: 72 अभ्यर्थी मिले संदिग्ध, 17 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, 20 गिरफ्तार