मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी का 27 अगस्त का कार्यक्रम निरस्त, अब दो सितंबर को आएंगे
By Vishal Singh
On
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को मुरादाबाद के रामपुर रोड पर स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल परिसर में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग की ओर से आयोजित वृहद रोजगार मेला व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में आने वाले थे, लेकिन उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब आयोजन 2 सितंबर को होगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने बताया कि एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल परिसर में 27 अगस्त को आयोजित था। जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि थे। लेकिन अब उनका आना कैंसिल हो गया है। अब 2 सितंबर को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजन होगा। इसके लिए तैयारियों को पूरा कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: राष्ट्र सर्वोपरि का भाव रखती है भाजपा- जेपीएस राठौर