लखीमपुर खीरीः बाइकों की टक्कर में सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे सीतापुर के युवक की मौत, तीन घायल

लखीमपुर खीरीः बाइकों की टक्कर में सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे सीतापुर के युवक की मौत, तीन घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव हरीनगर गुरुद्वारा के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे सीतापुर निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसा अचानक सामने आए पशु के कारण हुआ। सीतापुर जिले के थाना लहरपुर के गांव चंदेशिवा निवासी अपने साथी संजय के साथ सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए शाहजहांपुर जा रहा था। हरीनगर गुरुद्वारे के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक का चालक मोहित मेहता पुत्र अर्जुन सिंह मेहता निवासी अल्मोड़ा अपने साथी गोपी के साथ नेपालगंज (नेपाल) जा रहा था। 

हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को लेकर सीएचसी मोहम्मदी पहुंची, जहां डॉक्टर ने अनूप को मृत घोषित कर दिया। मोहित मेहता व उसके साथी गोपी को गंभीर घायल होने के कारण जिला शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है। संजय का इलाज सीएससी मोहम्मदी में चल रहा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरीः डसते ही युवक ने पहले सर्प को डिब्बे में किया बंद, फिर कराने पहुंचा इलाज, CHC में फैली सनसनी