कासगंज: सोरों के गांव तारापुर नसीर में फैला संक्रमण, कई बीमार
अब तक बुखार से दो बच्चों की हो चुकी है मौत, ग्रामीण चिंतित
सोरों/कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली के गांव तारापुर नसीर में संक्रमण ने पैर पसार रखे हैं। बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बीते पांच दिनों में बुखार से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो चुकी है। कई बच्चे अभी बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर रोगियों का परीक्षण कर दवाएं दी हैं।
बदलता यह मौसम लोगों को रोगी बना रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण ने पैर पसार रखे हैं। लोग सर्दी, जुकाम बुखार और वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। सबसे अधिक बच्चे रोगों की चपेट में हैं। बीती 20 अगस्त को बुखार से पीड़ित छह वर्षीय ध्रुव पुत्र अनूप की आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं बरेली के जिला अस्पताल में उपचार करा रहे आठ वर्षीय अंकित पुत्र जितेंद्र भी 22 अगस्त को काल के गाल में समा गया। दो बच्चों की बुखार से हुई मौत से गांव में दहशत का माहौल है। कई बच्चे अभी बीमार है। जिनका उपचार जारी है। सीएमओ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एसीएमओ मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। चिकित्सकों की टीम ने गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह देकर उन्हें दवाएं दी। सीएमओ राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि दो बच्चों की मौत बीते पांच छह दिनों में हुई। चूंकि बच्चों को परिजन बहार ले गए थे। इसलिए सही जानकारी नहीं है। किस रोग से पीड़ित थे। शिविर में लगाकर गांव में लोगों का परीक्षण कराया गया है। जांच के लिए नमूने भी लिए गए हैं।