बाजपुर: प्रसव के दौरान नवजात की मौत, चिकित्सीय स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप

बाजपुर: प्रसव के दौरान नवजात की मौत, चिकित्सीय स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप

बाजपुर, अमृत विचार। प्रसव पीड़ा के पश्चात नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। अस्पताल के चिकित्सीय स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अस्पताल के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम भेज दिया है। 

ग्राम सरकड़ी निवासी सोना सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी कुलदीप कौर को प्रसव पीड़ा होने पर 22 अगस्त की सुबह सरकारी अस्पताल बाजपुर में ले गया, जहां चिकित्सक ने चेकअप आदि कराने के बाद बताया कि बच्चे की धड़कन आदि सब ठीक है, लेकिन बच्चे का जन्म नार्मल डिलीवरी से हो पाना संभव नहीं है, बल्कि ऑपरेशन के माध्यम से बच्चे का जन्म होगा और सरकारी अस्पताल में फिलहाल ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

इस पर परिजन उसे मुख्यमार्ग पर मुड़िया तिराहा से कुछ दूर दोराहा की तरफ स्थित बेबी अस्पताल बाजपुर में ले गए। आरोप है कि वहां बिना किसी जांच के ही नार्मल डिलीवरी करवाने की कोशिश की। उस समय वहां कोई प्रशिक्षित चिकित्सक उपलब्ध न होने के कारण स्टाफ नर्सों ने ही डिलीवरी करवाने का प्रयास किया जिसके चलते नवजात शिशु की जन्म के कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गई।

आरोप है कि वहां मौजूद स्टाफ ने जबरदस्ती करके डिलीवरी करवाई जिससे कि उसकी पत्नी के बच्चेदानी तक क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें टांके आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की। साथ ही नवजात शिशु का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

IPL 2025 : घुटने में चोट, 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते MS Dhoni...कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया
IPL 2025 : जीत के बाद भी RR को झटका, कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना 
Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा
बरेली में कल आएंगे सीएम योगी, रहेगा रूट डायवर्जन...इन रास्तों पर रोक
Sikandar : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, मेकर्स को दर्शकों से ईदी मिलने की उम्मीद