अमरोहा: प्रधानाध्यापक से कहा- स्कूल आ रहा हूं, तुम्हारी रेल बना दूंगा, सहायक अध्यापक के भाई ने दी धमकी, मचा बवाल
स्कूल देर से पहुंचने पर मचा बवाल, परिषदीय विद्यालय में अध्यापकों के बीच हाथापाई की नौबत,ऑडियो वायरल
रहरा (अमरोहा), अमृत विचार। सहायक अध्यापक के स्कूल देरी से पहुंचने की सूचना विभागीय अधिकारी को देना एक प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ा। प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच बच्चों के सामने गाली गलौज हुई और मारपीट की नौबत आ गई। मामला गंगेश्वरी विकासखंड के संविलियन विद्यालय औगपुरा का है। जहां वीरपाल सिंह प्रधानाध्यापक हैं। उनके साथ विद्यालय में चार सहायक अध्यापक व एक शिक्षामित्र की तैनाती है।
बुधवार को गजरौला से आने वाले सहायक अध्यापक जितेंद्र सिंह स्कूल देर पहुंचे तो प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में विभागीय अधिकारी को दे दी। जैसे ही इसकी जानकारी सहायक अध्यापक को लगी तो वह आग बबूला हो गए। विद्यालय में बच्चों के सामने ही दोनों में गाली गलौज हुई और मारपीट की नौबत आ गई। साथी अध्यापकों ने दोनों का बीच बचाव किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए और दोनों को शांत कराया।
देर शाम सहायक अध्यापक के भाई ने प्रधानाध्यापक को फोन कर अपशब्द बोले। कहा कि सुबह स्कूल आ रहा हूं, आकर तुम्हारी रेल बना दूंगा। मेरे भाई की अनुपस्थिति लगाने की आपकी हिम्मत कैसे हुई। प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के भाई के बीच हुई कहासुनी की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रधानाध्यापक वीरपाल सिंह ने मामले की तहरीर आदमपुर थाने में दी है।
यह भी पढ़ें:-UPPolice Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी