अल्मोड़ा: रैगिंग - खाना नहीं लाने पर 12 वीं के छात्र ने जूनियर छात्र को पीटा

अल्मोड़ा, अमृत विचार। राजीव नवोदय विद्यालय चौनलिया में एक बार फिर छात्रों के बीच विवाद और रैगिंग का मामला सामने आया है। इस बार खाना नहीं लाने पर 12वीं के छात्र ने जूनियर छात्र की बेल्ट से बुरी तरह से पिटाई कर दी। जूनियर छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल भेजा गया है। स्थिति का जायजा लेने देर शाम भिकियासैंण के खंड शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
दरअसल, बीते जुलाई माह में भी यहां 11वीं के छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग की थी और उनसे कपड़े धुलवाए थे। इधर, विद्यालय में फिर से छात्रों के बीच विवाद हो गया। यहां 11 वीं के चौनलिया निवासी छात्र पवन के पिता प्रकाश चंद्र ने कहा कि रैगिंग के नाम पर 12वीं के छात्र सचिन ने अपने लिए भोजन मंगाया।
भोजन नहीं लाने पर गुस्साए सचिन ने पवन पर हमला कर दिया और बेल्ट से बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर हालत में पवन कुमार को स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान में भर्ती किया गया। परिजनों ने स्कूल प्रशासन से आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बीईओ रवि मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।