Kanpur: ट्रेन यात्रियों को लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी ने घेराबंदी करके पकड़ा, आरोपियों से ये सामान हुआ बरामद...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ट्रेनों में यात्रियों को शिकार बनाने वाले तीन शातिर लुटेरे जीआरपी के हत्थे चढ़ गए हैं। दो लुटेरों पर गंभीर धाराओं में 10-10 मुकदमे दर्ज हैं जबकि तीसरे लुटेरे पर 3 मुकदमे हैं। जीआरपी ने इनके कब्जे से यात्रियों से लूटे गए मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है।

सोमवार को जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह, सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने हैरिसगंज के पास चेकिंग के दौरान इन तीनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लुटेरों में प्रवेश उर्फ धीरज उर्फ बीना कटियार, निवासी कच्ची बस्ती गोविंद नगर का है, इसपर 10 मुकदमे हैं। राज बहादुर उर्फ छोटू गौतम पर 10 मुकदमे हैं, ये भी कच्ची बस्ती गोविंद नगर का है। तीसरा अकबर अली है जो गजौली उन्नाव का रहने वाला है। इन तीनों के पास से पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि तीनों शातिर लुटेरे हैं जो स्टेशन पर या ट्रेनों में यात्रियों को लूटते हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चांदी से ऊपर हो गए सोने के भाव, टूटे रिकार्ड, टैरिफ वॉर, सहालग, भारी निवेश और अक्षय तृतीया के मद्देनजर बढ़ी मांग

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर