UPP Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक होगा जुर्माना
गड़बड़ी करने वाले भविष्य में किसी परीक्षा में नहीं कर सकेंगे प्रतिभाग, संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर ने प्रेसवार्ता कर बताईं तैयारियां

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था व साल्वरों से निपटने का मजबूत खाका खींच दिया है। इस बार जो अभ्यर्थी गड़बडी करते पकड़ा जायेगा। उसे भविष्य की सभी प्रकार की परीक्षा के लिये प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। इसके अलावा आजीवन कारावास से लेकर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। गुरुवार को संयुक्ति पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आर एन सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। परीक्षा के पहले ग्रैंड रिहर्सल करके कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। बताया लखनऊ के 81 केंद्रों पर 39,072 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनके ठहरने व यातायात संबंधित तैयारियों भी पूरी कर ली गई हैं।
प्रशिक्षित पुलिसकर्मी करेंगे परीक्षार्थी की जांच
अफसरों ने बताया पेपर लीक होने से 2023 में निरस्त हुई आरक्षी भर्ती परीक्षा पुन: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त की हाेगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, समस्त पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त को लगाया है। सभी केंद्रों में प्रशिक्षित पुलिस कर्मी मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थी की जांच करेंगे, ताकि कोई प्रतिबंधित सामग्री अंदर ने ले जायी जा सके। केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी।
बिना वेरीफिकेशन नहीं मिलेगा केंद्र में प्रवेश
इस बार परीक्षा केंद्र के बाहर ही परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन किया जाएगा। प्रवेश पत्र की डिटेल और आधार कार्ड में दर्ज जानकारियों का मिलान किया जाएगा। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों और आधार की जानकारियों में अंतर मिलने पर पुलिस ने विशेष जांच की व्यवस्था की है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। इसमें आधार प्रमाणित लिखा है, वह आधे घंटे पहले पहुंचकर प्रवेश पा सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर चालू, समस्या का होगा निवारण
परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार से जाम या अन्य असुविधा से जूझना न पड़े। इसके लिये रेलवे, मेट्रो और बस स्टेशनों के साथ ही टैक्सी स्टैंडों पर भी अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मी लगाए गये हैं। अभ्यर्थियों की सहायता के लिये हेल्पलाइन नंबर 8867786192 भी 9773790762 जारी किये गये हैं। अभ्यर्थी समस्या का निवारण कर सकता है। हेल्पलाइन नंबर 16 अगस्त से चालू हैं।
29 स्थानों पर की ठहरने की व्यवस्था
अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के रहने के ठहरने के लिये पुलिस ने शहर के सभी 5 जोन में 29 स्थानों पर अस्थायी व्यवस्था की है। ताकि अभ्यर्थी को परेशानी न हो। थाना नाका में 5 स्थानों पर, हुसैनगंज में 5, चौक में 1, वजीरगंज में1, ठाकुरगंज में 1, पारा में 4, सुशान्त गोल्फ सिटी में 2, मोहनलालगंज में 3, कृष्णानगर में 1, चिनहट में 3, विभूतिखण्ड में 1, गुडम्बा में 1. मड़ियांव में1 स्थान है।
पुलिस और पीएससी की लगाई गई ड्यूटी
लखनऊ के 81 परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिये 8 एसीपी, 62 इंस्पेक्टर, 11 महिला सब इंस्पेक्टर, 173 सब इंस्पेक्टर, 173 मुख्य आरक्षी, 346 आरक्षी, 173 महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही सभी जोन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में 81 सब इस्पेक्टर को लगाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 162 जवान लगाए गये हैं। इसके अलावा 492 कांस्टेबल लगे हैं। मुख्यालय से 3 पुलिस उपाधीक्षक, 15 निरीक्षक और 2 कंपनी पीएसी को भी तैनात किया गया है। सीसीटीवी और 5 ड्रोन टीमों के साथ परीक्षा की सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है।
परीक्षार्थी के लिये शर्तें और पुलिस की तैयारियां
. बिना जांच के कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकेगा।
. परीक्षा में शामिल होने वाले 39,072 अभ्यर्थियों की होगी जांच।
. लोकल इंटेलीजेंस यूनिट परीक्षा केंद्रों के आसपास सक्रिय।
. अभ्यर्थी सिर्फ पेन, प्रवेश पत्र और पहचान पत्र ही ले जा सकेंगे।
. महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिस कर्मी ही करेंगी।
. परीक्षा पूर्ण होने तक अभ्यर्थी व नियुक्त कर्मी केंद्र के बाहर नहीं जाएंगे।
. कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे।
. प्रत्येक केंद्र के सीसीटीवी की रिकार्डिंग को स्टोर करके रखा जाएगा।
. रेलवे, मेट्रो, बस स्टेशन एवं टैक्सी स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी।
. परीक्षा केन्द्रों के आस पास भी यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
. बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के रहने के लिये भी व्यवस्था की गई है।
. अभ्यर्थियों के लिये रेलवे से समन्वय करके स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था है।
. रेलवे, बस और मेट्रो स्टेशन के पास हेल्प डेस्क भी बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ें:-LDA की बड़ी कार्रवाई: कॉलोनी निर्माण ध्वस्त, पांच मंजिला कॉम्पलेक्स सील, जानें वजह