शाहजहांपुर:सांड ने खेत रखा रहे किसान को पटक-पटकर मार डाला
सुबह खेतों पर निकले लोग तो मिला किसान का शव

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए किसान पर मंगलवार तड़के चार बजे सांड ने हमला बोल दिया। जिसमें किसान की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जलालाबाद के गांव शाहपुर निवासी 50 वर्षीय चरन सिंह गुर्जर ने धान की फसल की छुट्टा पशुओं से रखवाली के लिए खेत पर झोपड़ी डाल रखी है। उसी में वह लेटते थे। मंगलवार तड़के करीब चार बजे उनके खेत में छुट्टा पशु घुस गए। वह लाठी लेकर पशुओं को भगाने पहुंच गए, उन्होंने पशुओं को भगाया तो पशुओं का झुंड पास के ही गांव उम्मरपुर को जाने वाले खड़ंजे की ओर दौड़ने लगा। चरन सिंह झुंड के पीछे चलते हुए पशुओं को ललकारते जा रहे थे। इसी दौरान एक सांड पीछे घूमा और उन पर हमलावर हो गया। सांड ने चरन सिंह को खड़ंजे पर पटक दिया और सींग से हमला करने के साथ ही घुर से प्रहार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। कुछ देर बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह छह बजे के आसपास उम्मरपुर के लोग खेतों की ओर जाने को निकले तो देखा कि चरन सिंह का शव पड़ा था। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। चरन सिंह के सीने और मुंह पर चोटों के निशान थे। मृतक के परिवार में पत्नी पुष्पा देवी, तीन बेटे व चार बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, बाकी बच्चे अभी छोटे हैं। वहीं इंस्पेक्टर क्राइम रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।