अन्नू टंडन के इस्तीफे से कोई नुकसान नहीं: राजीव शुक्ला

उन्नाव, अमृत विचार। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अन्नू टंडन के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि उनके पार्टी छोड़ने का बांगरमऊ उपचुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला। अन्नू टंडन पिछले एक साल से पार्टी में सक्रिय नहीं हैं। हालांकि जिस समय उन्होंने पार्टी छोड़ी वो समय सही नहीं …
उन्नाव, अमृत विचार। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अन्नू टंडन के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि उनके पार्टी छोड़ने का बांगरमऊ उपचुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला। अन्नू टंडन पिछले एक साल से पार्टी में सक्रिय नहीं हैं। हालांकि जिस समय उन्होंने पार्टी छोड़ी वो समय सही नहीं है। चुनाव के समय पार्टी छोड़ना उनके स्वभाव को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि पार्टी अब चुनाव में और मजबूत होगी। कहा कि अन्नू टंडन ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। ऐसे में जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया उस पार्टी को इस समय छोड़ना सही नहीं है।
इस दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में अपराधों की बाढ़ आ गई है। बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और बेरोजगारी चरम पर है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल से भी किसानों का भला नहीं होने वाला है।
शहर के एक गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि जनता ने अब परिवर्तन का मूड बना लिया है। कांग्रेस को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव से पूरे देश को संदेश जाएगा और मतदाताओं के रुख का पता चलेगा। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद ने कहा कि बसपा और भाजपा अंदर से मिले हुए हैं।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि जानकारी में आया है कि उपचुनाव प्रदेश पुलिस कराएगी। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है, मुख्य चुनाव आयुक्त रहे टीएन शेषन के समय से चुनाव केंद्रीय पुलिस बल के सहारे कराए जाते थे। इसका कांग्रेस विरोध करेगी और आयोग से मांग करेगी कि उपचुनाव में भी केंद्रीय पुलिस बल लगाया जाए।