प्रयागराज: रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा, भेजा जेल

प्रयागराज: रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा, भेजा जेल

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले में एंटी करप्शन टीम ने नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को शुक्रवार को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को डिजिटल लाइब्रेरी, जायसवाल मार्केट के बगल के एक कमरे में ट्रैप किया गया था। 

प्रयागराज के गंगापार इलाके के नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर गांव के रहने वाले मोहम्मद सलीम से एक मुकदमे में एफआर लगवाने के लिए काफी परेशान थे। उनसे इंस्पेक्टर रमेश चंद्र 40 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। जिसके बाद इस मामले में सलीम ने एंटी करप्शन ब्यूरो से मुलाक़ात की। टीम ने शिकायत के बाद इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए ट्रैपिंग की योजना बनाई।

शुक्रवार को मो. सलीम रिश्वत की रकम देने के लिए इंस्पेक्टर से संपर्क किया। इंस्पेक्टर ने रकम एक कमरे में आकर देने की बात कही। टीम ने वादी को भेजकर खुद वहीं छिप गया। जैसे ही इंस्पेक्टर ने रिश्वत ली और टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कोई भी जानकारी देने से कतरा रहे है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: नाबालिग बेटी से दरिंदगी करने वाले बाप को 20 साल की जेल, 50 हजार अर्थदण्ड