बरेली : प्रदेश सरकार कर रही सौतेला सलूक, 5 सितंबर को लखनऊ में आंदोलन करेंगे शिक्षामित्र

बरेली : प्रदेश सरकार कर रही सौतेला सलूक, 5 सितंबर को लखनऊ में आंदोलन करेंगे शिक्षामित्र

बरेली, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की एक बैठक गुरुवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने और महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने संचालन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में शिक्षामित्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए कमेटी बनी थी। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। सदन में बार-बार एक ही बयान देना कि मानदेय 3,500 से 10 हजार रुपये कर दिया है।

यह भी तो बताएं कि हमने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के ऊपर निर्णय छोड़ दिया  था। सरकार चाहती तो संवैधानिक रूप से शासनादेश में संशोधन करके पुनः शिक्षक बनाए रखती। पर ऐसा नहीं किया गया। प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। महामंत्री कुमुद केशव पांडे कहा कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले 5 सितंबर को जनपद के सभी शिक्षामित्र लखनऊ पहुंचकर आन्दोलन करेंगे इस दौरान अनिल गंगवार, अनिल यादव, प्रेमपाल गंगवार ने भी बैठक को संबोधित किया।

अनिल गंगवार, अरविंद गंगवार, भगवान सिंह यादव, सर्वेश पटेल, संतोष कुमार, रामनिवास, हरीश कुमार, अनिल कुमार यादव, फरजंद अली, आसिम हुसैन, जसवीर यादव, सुरेंद्रपाल वर्मा, नरेश चंद्र गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, जयवीर गंगवार, प्रदीप कुमार यदुवंशी, श्यामा चरन, नरेश पाल सिंह यादव, राजेश कुमार गंगवार, मुंशीलाल, नारायन दास सहित आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: अमृत विचार कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, समूह संपादक ने किया ध्वजारोहण