Banda: भतीजे ने चाचा को बंधक बनाकर उतारा मौत के घाट, पारिवारिक रंजिश के चलते की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Banda: भतीजे ने चाचा को बंधक बनाकर उतारा मौत के घाट, पारिवारिक रंजिश के चलते की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बांदा, अमृत विचार। भतीजे ने चाचा को बंधक बना कर डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। भतीजे के घर पहुंचे मृतक के भाई ने शव आंगन में पड़ा देखा। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।  

देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव निवासी इंदल सिंह (32) पुत्र स्व.बल्देव सिंह सोमवार की सुबह चचेरे भतीजे उमाशंकर सिंह के साथ कोटा राशन लेने गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो इंदल के छोटे भाई सज्जन सिंह ने उसकी खोजबीन किया। लेकिन उसका पता नही चला। बुधवार की सुबह सज्जन पड़ोस में ही रह रहे चचेरे भाई राम सिंह पुत्र कल्लू सिंह के घर पहुंचा तो उसने इंदल सिंह का शव आंगन में पड़ा था। शव देखते ही वह चीख पड़ा। 

सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुखराम सिंह फॉरेसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मृतक के भांजे दुर्गेश और भाई सज्जन ने बताया कि इंदल सिंह आविवाहित था। वह दिल्ली में रह कर काम करता था। एक माह पहले ही वह भांजी की शादी में शामिल होने आया था। 

सज्जन ने बताया कि पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते भतीजे ने डंडों से पीट कर हत्या कर दी। बताया कि चेहरे पर करीब नौ जगह चोट के निशान थे। थानाध्यक्ष सुखराम सिंह ने बताया कि सज्जन की तहरीर पर आरोपी उमाशंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्रा ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर व्यापारी की मौत, नीचे खड़ा युवक भी घायल, जांच में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया