रामपुर: बेकाबू कार नहर में पलटी, पांच साल के बच्चे समेत तीन की मौत
कार चलाना सीखने के दौरान हुआ हादसा
On
रामपुर, अमृत विचार। थाना सैफनी के ग्राम रवाना पट्टी निवासी 52 वर्षीय मरगूब हुसैन, इनका पुत्र 18 वर्षीय सानिब अली और पांच वर्षीय पोता हसनैन कार में बैठे थे। कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिसमें तीनों लोगों की मौत हो गई। मरगूब हुसैन राजस्थान में हनुमान गढ़ जिले के राठीखेड़ा में मस्जिद में इमामत करते थे।
सोमवार को राठीखेड़ा गांव में कार चलाना सीख रहे थे, कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गईं। जिसमें उनकी और उनके पुत्र सानिब अली और पोते हसनैन की मौत हो गई। बताते हैं कि मरगूब हुसैन का पूरा परिवार हनुमान गढ़ जिले के राठीखेड़ा गांव में 20-22 वर्ष से रह रहा है।