बरेली: जोगी नवादा में जहां हुआ था बवाल..फिर वहीं से निकली कांवड़ यात्रा
रविवार सुबह 7 बजे शाहनूरी मस्जिद के सामने से हुए रवाना

बरेली, अमृत विचार: जोगीनवादा में शाहनूरी मस्जिद के सामने से रविवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा निकाली गई। जबकि कांवड़ यात्रा को अनुमति नहीं मिली थी। हालांकि केवल 11 लोग मस्जिद के सामने से निकले, हालांकि यहां से पूरी शांति के साथ कांवड़िए बिना डीजे के निकले। वनखंडी मंदिर से डॉ. राकेश कश्यप के साथ 100 कांवड़ियों जत्था दूसरे रूट से कछला घाट के लिए रवाना हुआ। इस दौरान दो सीओ समेत सैकड़ों पुलिस कर्मी तैनात रहे। उधर कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर मुस्लिम पक्ष ने नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल विश्व हिंदू परिषद के नगर सह मंत्री संजय शुक्ला के नेतृत्व में जोगी नवादा के लोगों ने गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया था। संजय शुक्ला ने कहा था कि विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में डॉ. राकेश कश्यप का जत्था रविवार को 11 बजे जोगी नवादा के शाहनूरी मस्जिद के सामने से वनखंडीनाथ मंदिर पर जाकर कांवड़ लेकर कछला घाट के लिए निकलेगा और वापस वनखंडीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। जोगी नवादा में पुराने रूट से कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर विहिप नेताओं ने जो हुंकार भरी, उसे पूरा कर दिखाया। रविवार सुबह 7 बजे विश्व हिंदू परिषद के नगर सह मंत्री संजय शुक्ला के नेतृत्व में चक महमूद से 11 कांवड़ियों की टोली भजन कीर्तन करती निकली। महंत डॉ. राकेश कश्यप भी जत्थे के साथ मौजूद थे। उसी रास्ते से कांवड़ यात्रा निकाली गई, जहां पिछली साल बवाल हुआ था। पुलिस प्रशासन इस रूट को अवैध बता रहा था। रविवार को यहां पुलिस बल मौजूद रहा। कांवड़ियों का जत्था बनखंडी नाथ मंदिर पर पहुंची। वहां पर 12 बजे तक करीब 100 कांवड़िये इकठ्ठा हुए। उसके बाद डीजे के साथ कछला घाट के लिए रवाना हो गए। कांवड़ियों का जत्था जब-तक नहीं निकल गया तब तक सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, सीओ तृतीय अनीता चौहान समेत भारी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। जोगी नवादा में सुरक्षा के मद्देनजर शाहनूरी मस्जिद से लेकर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। साथ ही ड्रोन कैमरों से छतों की निगरानी होती रही।
पार्षद ने जिलाधिकारी से की शिकायत
वार्ड नंबर 62 चक महमूद के पार्षद अनीस सकलैनी ने शाहनूरी मस्जिद के सामने से गैर परंपरागत और बिना अनुमति के कांवड़ यात्रा निकाले जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस रुट से कभी भी सावन माह में कांवड यात्रा नहीं निकाली गई और कभी जिला प्रशासन ने कोई अनुमती भी नहीं दी। पिछले वर्ष जबरन कांवड यात्रा शाहनूरी मस्जिद जोगी नवादा चक महमूद वाले रोड से बिना अनुमती के निकालने की कोशिश की गई। जिसमें गोली चलाने पर पुलिस प्रशासन ने लाठी चार्ज किया था। ये सब लोकल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा रहा था। अब भी कोई अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन बिना अनुमती के लोकल प्रशासन ने उसी विवादित जगह से 10 से 15 कावडियों का जत्था कांकर टोला चौकी इंचार्ज ने निकलवा दिया। जबकि, ना जाने का रुट है और न ही आने का। पार्षद अनीस सकलैनी का कहना है कि उन्हें प्रशासन से कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है।