CBI करेगी युवती के अपहरण की जांच, पियरी थाने में चार युवकों पर दर्ज हुआ था मामला

CBI करेगी युवती के अपहरण की जांच, पियरी थाने में चार युवकों पर दर्ज हुआ था मामला

लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर कौशांबी के पियरी थानाक्षेत्र में हुई युवती के अपहरण की जांच ले लिया है। इस संबंध में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 363 व 366 के तहत शनिवार को यह मामला दर्ज किया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 29 जुलाई 2024 को इस संबंध में आदेश पारित किया था। हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल 2023 को कौशाम्बी जिले के पिपरी थाने में दर्ज रिपोर्ट की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। इस मामले में अली अब्बास रिजवी, मो. सैफी व दो अन्य साथी एक लड़की के अपहरण के मामले में नामजद हैं।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से बीमार थे