Avanish Dixit: कानपुर के बाद अब औरैया, कानपुर देहात की संपत्तियों की जांच के लिए पहुंची पुलिस...अवनीश का एक करीबी पुलिस की रडार पर
आयकर विभाग करेगा आय से अधिक संपत्ति की जांच, ईडी जांच भी संभावित
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित नजूल की करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में जेल में बंद पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है। पुलिस की एक टीम पैतृक गांव पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए। इस दौरान अनवीश का एक करीबी पुलिस की रडार पर आ गया है।
पुलिस की दो टीमें अवनीश के औरैया में रूदौली स्थित पैतृक गांव पहुंची। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद उनकी संपत्ति का ब्यौरा खंगालने के लिए अजीतमल, बिधूना और औरैया तहसील भी पहुंची। तहसील में मौजूद कानूनगो और लेखपाल ने पुलिस से एक सप्ताह का समय मांगा। पूछताछ में पता चला कि अवनीश का एक साथी भी उसकी तरह ही काम करता है, वह अवनीश का औरैया जिले में काम देखता है।
दूसरी पुलिस टीम ने कानपुर देहात के मैथा, रसूलाबाद, अकबरपुर व रनियां में संपत्तियों की तलाश शुरू की है। इस मामले में आयकर विभाग के सक्रिय होने के साथ अब आय से अधिक संपत्ति की जांच भी शुरू होगी। माना जा रहा है कि पुलिस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करेगी। इन दो बड़ी कार्रवाई के बाद ईडी के भी मामले में जांच करने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: अवनीश दीक्षित के कलमबंद बयान की याचिका खारिज, इस दिन होगी रिमांड पर सुनवाई...