मुरादाबाद : काकोरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर मनाया शताब्दी समारोह, शहीदों को किया नमन...साइकिल रैली भी निकाली

प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उन्होंने महापुरुषों व शहीदों के स्थलों पर दी श्रद्धांजलि, किया नमन

मुरादाबाद : काकोरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर मनाया शताब्दी समारोह, शहीदों को किया नमन...साइकिल रैली भी निकाली

मुरादाबाद, अमृत विचार। काकोरी कांड (एक्शन) के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह शुक्रवार को मनाया जा रहा है। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी महानगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने काकोरी कांड के शहीदों को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं कंपनी बाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी उन्होंने माल्यार्पण कर शीश नवाया। 

mdb

रैली को रवाना करने से पहले मंत्री जसवंत सैनी ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया । महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा डॉक्टर विशेष गुप्ता जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंडल आयुक्त डीआईजी आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी अनुज सिंह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, डॉ. विशेष गुप्ता सहित अन्य लोग आयोजन में शामिल हुए। इसके बाद राज्यमंत्री ने काकोरी कांड के शहीदों की गाथा बताने के लिए निकली साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर कंपनी बाग से रवाना किया।

mdb 2

कंपनी बाग से साइकिल रैली को रवाना करते मंत्री जसवंत सैनी।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में असंख्य देशभक्तों ने अपने प्राणों का बलिदान किया था। हम उन्हें आज नमन करते हैं। गांधी पार्क में उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शामिल हुए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : काकोरी कांड डकैती नहीं, स्वतंत्रता के लिए विद्रोह का वार था