अमरनाथ यात्रा: भक्तों के दर्शन के लिए अमरेश्वर मंदिर में रखी गई छड़ी मुबारक

 अमरनाथ यात्रा: भक्तों के दर्शन के लिए अमरेश्वर मंदिर में रखी गई छड़ी मुबारक

श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में स्वामी अमरनाथ की चांदी की छड़ी ‘छड़ी मुबारक’ को 14 अगस्त तक भक्तों और पर्यटकों के दर्शन के लिए यहां स्थित अमरेश्वर मंदिर में रखा गया है। छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने बुधवार को बताया कि छड़ी मुबारक (पवित्र छड़ी), जिसमें से एक भगवान शिव और दूसरी देवी पार्वती की है, को 14 अगस्त को तीर्थयात्रा के मुख्य मार्ग पर रवाना होने तक श्रीनगर के अखाड़ा भवन में अमरेश्वर मंदिर में रखा जाएगा।

महंत गिरि के नेतृत्व में साधुओं के एक समूह ने आज यहां अमरेश्वर मंदिर में छड़ी स्थापना समारोह के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वामी अमरनाथ की छड़ी मुबारक की पूजा की। तीर्थयात्रियों और आम जनता प्रतिदिन सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक पवित्र छड़ी के दर्शन कर सकेंगे। शुक्रवार को ‘नाग-पंचमी’ (श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी) के अवसर पर शाम 5 बजे मंदिर में पारंपरिक छड़ी पूजन किया जाएगा।

महंत गिरि ने कहा कि 9 अगस्त को होने वाले पूजन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पूजन में भाग लेने के इच्छुक भक्त इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। वर्ष 2004 में महंत दीपेंद्र गिरि द्वारा स्थापित ‘द ट्रू ट्रस्ट’ ने छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए देश भर से आने वाले साधुओं और जरूरतमंद लोगों के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान उनके भोजन, टेंट आवास और परिवहन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।

वार्षिक 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को दक्षिण कश्मीर के पारंपरिक नुनवान पहलगाम और बालटाल गंदेरबल के दोहरे मार्गों से शुरू हुई थी और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। अधिकारियों ने हाल ही में हुई बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्ग की आवश्यक मरम्मत के लिए मंगलवार को पारंपरिक नुनवान पहलगाम अक्ष से यात्रा को स्थगित कर दिया।

अब तक पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री कश्मीर हिमालय में अमरनाथ की पवित्र गुफा मंदिर में पूजा कर चुके हैं। वार्षिक 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को दक्षिण कश्मीर के पारंपरिक नुनवान पहलगाम और बालटाल गंदेरबल के दोहरे मार्गों से शुरू हुई थी और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। अधिकारियों ने हाल ही में हुई बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्ग की आवश्यक मरम्मत के लिए मंगलवार को पारंपरिक नुनवान पहलगाम मार्ग से यात्रा को स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: मां गंगा की गोद में बजरंगबली ने किया स्नान, महंत ने किया अभिषेक