कासगंज: जाति और पद की नहीं चली धौंस, ट्रैफिक पुलिस ने काटे 109 वाहनों के चालान
शहर में यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

कासगंज, अमृत विचार। यातायात पुलिस ने शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सड़क नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। खास तौर से उन वाहनों चालकों पर ट्रैफिक पुलिस की नजर रही जिन्होंने अपने वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखे थे, या फिर पद और विभाग के नामों का उल्लेख किया गया था। 109 वाहनों के ऑनालाइन चालान काटे गए। पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क नियमों की जानकारी देकर जागरूक भी किया।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में नियमित रूप से चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने शहर के मालगोदाम चौराहा, अमांपुर तिराहा, मंडी तिराहा, बिलराम गेट चौराहा, बस स्टैंड, कासगंज-अतरौली मार्ग एवं कैनाल बाइपास पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान मोडिफाई साइलेंसर, जाति सूचक लिखे वाहनों के अलावा ट्रिपल राइडर्स, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलानों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। स्कूल वाहनों में भी चेकिंग की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 109 वाहनों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि अपने छोटे बच्चों को वाहन न चलाने को दें।
ये भी पढ़ें - बरेली : सास को उठाने पहुंची बहु तो कमरे में मिला शव, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला की हत्या