बरेली:सुभाषनगर वालों के घरों का अंधेरा होगा दूर, बिजली संकट सितंबर में छोड़ेगा पीछा

करगैना में बन रहे 220 केवी के नए सबस्टेशन से लाइन जोड़ने की तैयारी

बरेली:सुभाषनगर वालों के घरों का अंधेरा होगा दूर, बिजली संकट सितंबर में छोड़ेगा पीछा

बरेली, अमृत विचार: कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने भीषण बिजली संकट से जूझ रहे सुभाषनगर समेत अपने निर्वाचन क्षेत्र में शासन के तय शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति करने के लिए भले ही 4 अगस्त तक का समय दिया था लेकिन असल में गर्मी के इस सीजन में लोगों को राहत नहीं मिल पाएगी। बिजली विभाग के अफसरों ने साफ किया है कि सुभाषनगर को करगैना में बन रहे 220 केवी के नए सबस्टेशन से जोड़ा जा रहा है। यह काम सितंबर तक पूरा होगा और तभी सुभाषनगर की मुसीबत दूर हो पाएगी।

सुभाषनगर सबस्टेशन फिलहाल परसाखेड़ा से आ रही 18 किमी लंबी 33 केवी की लाइन से जुड़ा हुआ है। कई साल से इसी लाइन के जरिए सुभाषनगर और मढ़ीनाथ इलाके में सप्लाई होती है। लेकिन इस साल गर्मी में सुभाषनगर सबस्टेशन के इलाके के लोगों को भीषण बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। पिछले दिनों कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बिजली विभाग के अफसरों की बैठक लेकर 4 अगस्त तक आपूर्ति को पूरी तरह व्यवस्थित करने का अल्टीमेटम दिया था।
बिजली विभाग के अफसरों के मुताबिक इसी लाइन में अक्सर फाल्ट होने की वजह से सुभाषनगर में बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। अधीक्षण अभियंता शहरी अंबा प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि करगैना में 220 केवी का सबस्टेशन बनकर लगभग तैयार हो गया है। इस सबस्टेशन से सुभाषनगर तक 4 किमी लंबी अंडरग्राउंड लाइन भी डालने का काम शुरू कर दिया गया है। काम पूरा होने के बाद इसी लाइन के जरिए सुभाषनगर को बिजली आपूर्ति दी जाएगी। इसके बाद परसाखेड़ा से आ रही 33 केवी लाइन को भी बदलने के साथ उसके खराब हो चुके जंपर ठीक कराए जाएंगे। लाइन के आसपास पेड़ों की भी छंटाई कराई जाएगी ताकि एक लाइन को रिजर्व रखा जा सके।

ताजा समाचार

अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा
World Autism Awareness Day: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों हैं खास, जानिए न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का क्या हैं इलाज
खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को लेकर मौलाना का बयान बोले- डरने की जरूरत नहीं, इससे होगा फायदा
बहराइच: अग्निकांड में तीन घर राख, दो लोग झुलसे