बरेली: रेलवे ने दिया जोर का झटका, हजारों यात्रियों का सफर अधर में लटका
रक्षाबंधन से पहले 23 ट्रेनों में रेल यात्रियों का सफर होगा दुश्वार

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बार फिर जोर का झटका धीरे से दिया है। रोजा का ब्लॉक खत्म होने के बाद जहां समस्तीपुर मंडल में ब्लॉक के कारण एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होने के बारे में बताया था तो अब एक और बड़े ब्लॉक की जानकारी दी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के तहत आने वाले सनेहवाल-अमृतसर रेलखंड पर 14 से 26 अगस्त के बीच प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। लिहाजा रेलवे ने चार ट्रेनों को निरस्त, 11 ट्रेनों को डायवर्ट, चार ट्रेनों को रेग्युलेट, चार ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। कुल मिलाकर 23 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। जाहिर है रक्षाबंधन का त्योहार सिर पर है ऐसे में रेलवे का यह ब्लॉक बहनों की मुश्किल भी बढ़ाएगा। रेलवे की इस सूचना के बाद हजारों यात्रियों का सफर अधर में लटक गया है। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि विकास कार्यों के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
यह ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह निरस्त
04652 जयनगर स्पेशल 14, 16, 18, 21, 23 व 25 अगस्त
04651 अमृतसर स्पेशल 16, 18, 20, 23 व 25 अगस्त
04654 न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 14 व 21 अगस्त
04653 अमृतसर स्पेशल 16 व 23 अगस्त
शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट होने वाली ट्रेनें
22551 जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस 24 अगस्त को अंबाला में व 15531 अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 18 व 25 अगस्त को चंडीगढ़ में शार्ट टर्मिनेट होगी। 22552 दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 25 अगस्त को अंबाला से व 15532 सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस चंडीगढ़ से शार्ट ओरिजनेट होगी।
इन ट्रेनों को किया जाएगा डायवर्ट
12357 अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 17 व 20 अगस्त
12317 अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 18 व 28 अगस्त
14617 अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 20, 23, 24 व 25 अगस्त
14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 20, 23 व 25 अगस्त
14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 24 अगस्त
14673 अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 24 अगस्त
14610 योगनगरी ऋषिकेश हेमकुंठ एक्सप्रेस 24 व 25 अगस्त
14609 श्री वैष्णो देवी कटरा हेमकुंठ एक्सप्रेस 24 व 25 अगस्त
14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 24 व 25 अगस्त
14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस 24 व 25 अगस्त
14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 24 अगस्त
इन ट्रेनों को किया जाएगा रेग्युलेट
14674 जयनगर शहीद एक्सप्रेस 22, 23 व 25 अगस्त को 25 मिनट
18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 23 अगस्त को 20 मिनट
22424 जनसाधारण एक्सप्रेस 25 अगस्त को 20 मिनट
14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 26 अगस्त को 105 मिनट