हल्द्वानी: यहां रिसेप्शन पार्टी में दूल्हा-दुल्हन को पीट दिया जबकि कोर्ट ने दी थी प्रेमी जोड़े को सुरक्षा

हल्द्वानी: यहां रिसेप्शन पार्टी में दूल्हा-दुल्हन को पीट दिया जबकि कोर्ट ने दी थी प्रेमी जोड़े को सुरक्षा

हल्द्वानी, अमृत विचार। घरवालों से जान का खतरा था तो लड़की ने न्यायालय से सुरक्षा की मांग की और शादी कर ली। दुस्साहस ये कि न्यायालय से सुरक्षा मिलने के बावजूद लड़की वाले रिसेप्शन पार्टी में पहुंच गए और मंच पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन से मारपीट की। पीड़ित ने मुखानी पुलिस को तहरीर भी सौंपी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

कृष्णा विहार फेज वन कुसुमखेड़ा निवासी चंदन सिंह नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 28 अप्रैल 2024 को कुसुमखेड़ा स्थित बैंक्वेट हॉल में उनकी पुत्रबधू सिमरन के शादी समारोह का रिसेप्शन चल रहा था। इसी बीच नसीराबाद अजमेर राजस्थान निवासी हेम पुष्पा पत्नी राज मेहरा उर्फ बाबू, देवेश मेहरा पुत्र राज मेहरा, हेमंत सिंह रौतेला और उनकी पत्नी माही रौतेला रिसेप्शन में पहुंच गए।

उन्होंने मंच पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन से मारपीट की और तोड़फोड़ कर दी। चंदन के मुताबिक शादी के लिए सिमरन ने राजस्थान हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। सुरक्षा दिए जाने के कोर्ट के आदेश की कॉपी 15 अप्रैल को ही मुखानी थाने में दे दी थी। बावजूद इसके रिसेप्शन पार्टी में मुखानी पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी। विवाद के बाद तहरीर दी गई तब भी कार्रवाई नहीं की। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ताजा समाचार

मथुरा: वृन्दावन के जंगल में युवती का मिला शव, लूटकर मार डालने की आशंका 
इंदौरः पतंग के धागे से 20 वर्षीय छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- "प्रतिबंधित चीनी मांझे से गई जान" 
'दिल्ली में UP-बिहार के लोगों के साथ कोरोना काल में सौतेला व्यवहार किया गया', अपने जन्मदिन पर बोलीं मायावती 
Kanpur में ट्रांसगंगा सिटी पुल की लागत पर यूपीसीडा की आपत्ति, इतने करोड़ का बना है एस्टीमेट...
Kanpur: महापौर जी! कैंप तो लगा फिर भी समस्याएं जस की तस...टूटी सड़कें, अतिक्रमण व गंदगी से लोग परेशान
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव के परिणाम घोषित करने पर लगाई रोक