Sambhal News : ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत, दो लोगों की मौत...पांच घायल
मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर थाना बनियाठेर क्षेत्र के बहजोई रोड स्थित मॉल के निकट तड़के तीन बजे हुआ हादसा

चंदौसी सीएचसी में घायल मां-बेटी से हादसे की जानकारी करती पुलिस।
चंदौसी, अमृत विचार। मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर थाना बनियाठेर क्षेत्र में रविवार तड़के तीन बजे ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मां बेटी समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और शव मोर्चरी पर रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है।
हादसा उस समय हुआ जब पिकअप चालक सुमित 28 वर्ष पुत्र रामवीर निवासी मढ़नपुर थाना बहजोई नोएडा से चंदौसी आ रहा था। पिकअप में विष्णु 18 वर्ष पुत्र दिनेश निवासी गांव खेड़ा दास थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं अपनी मां किरन और बहन गीता के साथ नोएडा से घर आ रहे थे। विष्णु नोएडा में ई-रिक्शा चलाता है। तड़के तीन बजे मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर थाना बनियाठेर के बहजोई रोड पर मॉल के निकट सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार विष्णु और चालक सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक हेमराज निवासी डासपुर राजस्थान, उसका भाई जगदीश व हेल्पर सोनू समेत विष्णु की मां किरन, बहन गीता घायल हुए हैं।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां मां-बेटी की हालात गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। शवों को मोर्चरी पर रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी। शवों को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी की जा रही है। ट्रक चालक ट्रक में लकड़ी लेकर रामपुर से राजस्थान जा रहा था।
ये भी पढे़ं : Sambhal News: नो टेंशन...पापा मैं हूं ना! शिल्पी ने लिवर डोनेट कर पिता को दिया जीवनदान, पेश की अद्भुत मिसाल