हल्द्वानी: चार दिन बाद भी नहीं लग पाया रिजवान का पता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हल्द्वानी: चार दिन बाद भी नहीं लग पाया रिजवान का पता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हल्द्वानी, अमृत विचार। परिजनों का रो-रोकर बुरा है और चार दिन से रिजवान की तलाश में जुटीं रेस्क्यू टीमों के हाथ खाली हैं। बुधवार शाम शनि बाजार नाले में बहे 8 साल के रिजवान की तलाश में पुलिस जयपुर बीसा के उस अंतिम छोर तक तलाश चुकी है, जहां उसके बह कर जाने की आशंका थी। उस पर रह-रह कर हो रही बारिश रेस्क्यू टीमों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। 

शनि बाजार इंद्रानगर निवासी रिजवान बुधवार की शाम करीब 5 बजे घर से चीनी खरीदने निकला था। उस रोज काफी बारिश हो रही थी और शनि बाजार से निकला नाला उफान पर था। नाले में गिरते ही रिजवान अपने साथी की नजरों से ओझल हो गया। बुधवार से ही उसकी तलाश में पुलिस, एसडीआरएफ, नगर निगम के करीब तीन दर्जन लोग तलाश में जुटे हैं।

सभी टीमें दो-दो बार घटनास्थल से लेकर तीनपानी, जयपुर बीसा, गोरा पड़ाव, गौला तक खंगाल चुके हैं, लेकिन रिजवान नहीं मिल पाया। रिजवान घर से छाता लेकर भी निकला था और वो छाता भी अभी तक बरामद नहीं हुआ। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि सर्च अभियान को दो बार शुरू से चलाया जा चुका है, लेकिन बच्चे का पता अभी तक नहीं चल पाया है। टीमों को जयपुर बीसा के जंगलों से लेकर किच्छा की तरफ भी रवाना किया गया है।