दुस्साहस: हरदोई में डीआईओएस ऑफिस के सामने से जेई की कार से बैग चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बैग में रिवाल्वर व रायफल के लाइसेंस, 25 हज़ार कैश और रखे थे बैक के कागजात

दुस्साहस: हरदोई में डीआईओएस ऑफिस के सामने से जेई की कार से बैग चोरी, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। दिनदहाड़े डीआईओएस ऑफिस के सामने खड़ी जेई की कार का शीशा तोड़ कर पिछली सीट पर रखा बैग चोरी हो गया। वारदात उस वक्त हुई जब ड्राइवर खाना खाने गया हुआ था। जेई ने पुलिस को दी तहरीर में बैग में रिवाल्वर व रायफल के लाइसेंस, 25 हजार कैश, बैक पास बुक, चेकबुक के अलावा जरूरी कागजात होना बताया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

जेई (विनियमित क्षेत्र) मारकण्डेय कुमार मिश्रा पुत्र  शिवकुमार मिश्रा निवासी 51/209 विराम खण्ड गोमती नगर लखनऊ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को उसकी कार डीआईओएस आफिस के सामने खड़ी थी। उसका ड्राइवर खाना खाने गया हुआ था, वापस आया तो उसका पिछला शीशा टूटा हुआ था, सीट पर रखा उसका काला बैग गायब था।

जेई मारकण्डेय कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी बैग में रिवाल्वर व रायफल के लाइसेंस, पीएनबी की बैंक पासबुक व चेकबुक,पेन ड्राइव, गाड़ी की आरसी और 25 हज़ार कैश के अलावा ज़रूरी कागजात रखे थे। पुलिस ने दी गई तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर लिया,उसकी जांच एसआई मार्कण्डेय सिंह को सौंपी गई है।

ये भी पढे़ं :इजरायली ने हमास नेता Ismail Haniyeh को मारने के लिए ईरान के आईआरजीसी एजेंटों को रखा था काम पर!