अमेठी में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार : व्यापारियों से जालसाज कर रहा था अवैध वसूली

अमेठी में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार :  व्यापारियों से जालसाज कर रहा था अवैध वसूली

अमेठी, अमृत विचार। जिले के भाले सुल्तान के रानीगंज बाजार में अवैध वसूली कर रहा फर्जी फूड इंस्पेक्टर को व्यापारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तब उसने अपनी हकीकत बयां कर दी।

दरअसल, गुरुवार काे रानीगंज बाजार के व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी एक फूड इंस्पेक्टर आकर दुकानों में छापेमारी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई, जिसके बाद व्यापारियों की मदद से पुलिस ने जालसाज को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने अपनी पहचान दुर्गेश कुमार पांडे के रुप में की है। उसके पास से नेशनल स्कूल गेम्स का आई कार्ड और आधार कार्ड मिला। जांच मे पता चला कि जालसाज ने व्यापारी आलोक कुमार, रामवीर, नंदू लाल व हिमांशु के प्रतिष्ठान से सैंपल भरवाने के नाम पर वसूली की।

इसके बाद पुलिस ने व्यापारियों से वसूली गई रकम को बरामद कर उन्हें लौटाया। प्रभारी निरीक्षक तनुज पाल ने बताया कि सहायक आयुक्त  खाद्य राजेश कुमार द्विवेदी की लिखित शिकायत पर जालसाज के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

 
 

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती