Unnao News: गंगा का जलस्तर बढ़ने से रविदास नगर बस्ती के सामने शुरू हुई कटान,...लाेगें को मडंरा रहा खतरा

कटान रोकने के लिए पूर्व में डाले गए जिओ बैग जगह जगह फटें

Unnao News: गंगा का जलस्तर बढ़ने से रविदास नगर बस्ती के सामने शुरू हुई कटान,...लाेगें को मडंरा रहा खतरा

उन्नाव, अमृत विचार। गंगा का जलस्तर घटने व बढ़ने के कारण गंगाघाट अंतर्गत रविदास नगर के सामने कटान शुरू हो गया है। जिससे तट पर रहने वाले लोगों को अपने आशियाने उजड़ने का डर सताने लगा है। वहीं पूर्व मेें हुई कटान से कई मकान और एक शिवजी का मंदिर काटन की जद में आकर गंगा में समा चुका है। इस बार जिला प्रशासन की ओर से कटान रोकने के लिये कोई कार्य नहीं कराया गया है। जिससे यहां के रहने वाले लोगों को कटान का खतरा सता रहा है।

रविदास नगर के सामने पिछले कई सालों से रुक-रुक कर कटान होने के कारण किसानों की खेतिहर भूमि, कई के मकान और एक शिव मंदिर कट कर गंगा में समा चुका है। सिंचाई विभाग ने कटान रोकने के लिये तट पर जिओ बैग डाले थे, जो जगह-जगह फट चुके हैं। 

इधर, बुधवार से गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिससे अहमद नगर और रविदास नगर के सामने कटान तेज हो गई। कटान होने के कारण तट पर रहने वाले लोगों को अपने आशियाने उजड़ने का डर सताने लगा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हर साल कटान रोकने के लिये जिला प्रशासन की ओर से कुछ न कुछ कार्य कराया जाता था, लेकिन इस बार कोई कार्य नहीं कराया गया है। 

कटान होने से मकानों के पास तक कटान पहुंच सकती है। जिससे लोग बेघर हो सकते हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अभी तक धीरे-धीरे कटान हो रही थी, लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण कटान तेज हो गई है। ऐसे में काफी घेरावदार कटान हो रही है। जिससे एक बार फिर रविदास नगर बस्ती को खतरा मंडराने लगा है। लोगों के अनुसार अगर ऐसे ही कटान हुआ तो जल्द ही मकानों के पास कटान पहुंच जायेगी। 

ये भी पढ़ें- Unnao News: हत्या के दोषी को आजीवन कारावास...अर्थदंड भी लगाया, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में