हल्द्वानी: मौत पर वसूली का खेल, एक किमी शव ले जाने का किराया एक हजार
हल्द्वानी, अमृत विचार। मौत के बाद सौदेबादी का धंधा खूब फलफूल रहा है। एंबुलेंस चालक लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं और एक किलोमीटर से भी कम दूरी तक शव ले जाने के एवज में एक हजार हजार रुपये किराया वसूल रहे हैं। गैर राज्य व जिलों से आने वाले लोगों की परेशानी को एंबुलेंस चालकों ने लूट का जरिया बना लिया है।
ताजा मामला एक सड़क हादसे से जुड़ा है। कालाढूंगी-हल्द्वानी रोड पर चकलुवा के पास एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में विदरामपुर चकलुवा निवासी भगत सिंह मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। भगत को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे परिजन भगत को एसटीएच के पीछे आईटीआई रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। हालत बेहद नाजुक होने पर उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के जीजा जगत सिंह ने बताया कि आईटीआई रोड स्थित अस्पताल से डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल की दूरी एक किलो मीटर से भी कम थी और एंबुलेंस चालक ने एक हजार रुपये ले लिए। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद शव मोर्चरी ले जाने के लिए कहा गया। पीड़ित परिवार एक बार फिर एंबुलेंस तलाशने निकला। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल से मोर्चरी की दूरी एक किलीमीटर से भी कम है। बावजूद इसके एंबुलेंस चालक ने उनसे 600 रुपये ले लिए।
15 किलोमीटर तक 800 रुपये है एंबुलेंस का किराया
आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ नॉन एसी एंबुलेंस का किराया 800 रुपये 15 किलोमीटर की परिधि में है। इससे अधिक दूरी होने पर 18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया लिए जाने का नियम है। इस मामले की शिकायत उन तक नहीं पहुंची है। जल्द ही एंबुलेंस के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।