बांदा: खेत में ट्रैक्टर ले जाने से किया मना, तो दबंगों ने युवक को उतारा मौत के घाट

मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, टीमें बनाई गई : एएसपी

बांदा: खेत में ट्रैक्टर ले जाने से किया मना, तो  दबंगों ने युवक को उतारा मौत के घाट

बांदा,अमृत विचार। खेत में ट्रैक्टर ले जाने को मना करने पर दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। परिजनों उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर अन्य लोगों की गिरफ्तारी को टीमें बनाई गई है।

पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कलां निवासी हर्षित द्विवेदी (25) पुत्र शिवदत्त द्विवेदी के खेत से गांव के ही कुछ दबंगो के द्वारा ट्रैक्टर निकाला जा रहा था। उसने दबंगो को ऐसा करने से मना किया जिस पर उन्होंने लाठी डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और तुरंत हर्षित को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया है की गांव के दबंग राजू सहित कही अन्य लोगो ने मारपीट की है। जिसकी वजह से उसे अंदरूनी चोटें लगने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में भेज दिया है। डॉक्टर अभिनव प्रयाणमी ने बताया की हर्षित नाम के युवक को ब्रॉड डेड अवस्था में लाया गया था। जिसे मृत घोषित कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि खपटिहा कला गांव के रहने वाले हर्षित नाम के युवक जो खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर सामने वाले पक्ष ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी वजह से उसको अंदरूनी चोट आई और अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमें बनाई गई हैं।

यह भी पढ़ें:-बरेली में भीषण हादसा: कार और मिनी ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक गंभीर