सड़क कब्जाने का विवाद : एसीएस गृह कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को दबंगों ने पीटा

एसीएस गृह कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को दबंगों ने पीटा, इंदिरानगर के सुगामऊ में हुई घटना, एफआईआर दर्ज

सड़क कब्जाने का विवाद : एसीएस गृह कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को दबंगों ने पीटा

अमृत विचार, लखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह (एसीएस) के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर को दबंगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची महिलाओं को भी पीटा। कंप्यूटर ऑपरेटर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित के परिजन की तहरीर पर इंदिरानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। शुरूआती जांच में सामने आया कि दबंग सड़क कब्जा करना चाहते हैं। इसकी शिकायत करने पर कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला किया गया।

अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात शलभ कुमार इंदिरानगर के त्रिदेव विहार फेस-2 सुगामऊ में रहते हैं। शलभ के घर के सामने सड़क नहीं है। घर के सामने सड़क का निर्माण कराया। साथ ही सड़क का मलवा दूसरी तरफ न जाए इसके लिए बांस-बल्ली लगा रखा है। आरोप है कि इसी को लेकर पास में रहने वाले सालिक राम कई बार विरोध कर चुके हैं। शुक्रवार को कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई थी। पुलिस ने रजिस्ट्री के हिसाब से सड़क निर्माण कराने के साथ किराने छोटी दीवार बनाने की बात कही थी। शनिवार को सालिगराम ने फिर से इसका विरोध शुरू कर दिया। उनके बेटे मुकेश, सुभाष, संदीप, विशाल और दीपक ने मिलकर

शलभ पर हमला कर दिया। जब शलभ को बचाने के लिए परिजन पहुंचे तब सालिगराम की पत्नी जानकी देवी और बहुओं ने भी हाथापाई शुरू कर दी। लाठी-डंडे से पिटाई के दौरान शलभ के शरीर पर गंभीर चोट आई और सिर फट गया। इंस्पेक्टर इंदिरा नगर के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से आई पत्नी का फूटा गुस्सा : बीमार पति को बेल्टों से पीट सास पर धारदार हथियार से बोला हमला